Thursday , September 18 2025

अवनी चतुर्वेदी ने मिग-21 लड़ाकू विमान अकेले उड़ाकर रचा इतिहास

नई दिल्ली 22 फरवरी।भारतीय वायु सेना की फ्लाईंग ऑफीसर अवनी चतुर्वेदी ने गुजरात के जामनगर वायुसेना केन्‍द्र से मिग-21 लड़ाकू विमान से अकेले ही उड़ाकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाली वे वायु सेना की पहली भारतीय महिला अधिकारी हैं।

वर्ष 2016 में भारतीय वायु सेना के लड़ाकू दस्ते में शामिल होने वाली महिला फाइटर में अवनि तीनों महिलाओं, मोहना सिंह और भावना कांत में से एक हैं। केंद्र सरकार ने साल 2015 में महिलाओं को फाइटर पायलट में शामिल करने का फैसला किया था।

अवनि की उपलब्धि ने भारत को दुनिया में ब्रिटेन, अमेरिका, इजरायल और पाकिस्तान जैसे देशों की ऐसी सूची में शामिल कर लिया है जहां महिलाएं फाइटर पायलट बन सकती हैं। इन तीनों महिलाओं ने लड़ाकू जेट विमानों को उड़ाने का प्रशिक्षण लिया था।