Friday , May 3 2024
Home / MainSlide / भारत ने वेस्टइंडीज को से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला जीती

भारत ने वेस्टइंडीज को से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला जीती

त्रिनिदाद 02 अगस्त। भारत ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 200 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला जीत लिया।

      भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 352 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 35 ओवर और तीन गेंदों में महज 151 रन ही बना सकी। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 4 विकेट प्राप्त किए, जबकि  मुकेश कुमार ने तीन, कुलदीप यादव ने दो और जयदेव उनादकट ने एक विकेट लिए।

      इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर सर्वाधिक 85 रन बनाए। ईशान किशन ने भी 64 गेंदों पर 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

    टेस्ट श्रृंखला 1-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया था। इसी स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया था।