Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / मेघालय में कांग्रेस बड़े दल के रूप में रही है उभर

मेघालय में कांग्रेस बड़े दल के रूप में रही है उभर

शिलांग 03 मार्च।मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस सबसे बड़े दल की और उभर रही है लेकिन वह बहुमत से दूर है।

शिलांग से मिलने वाली खबरों के मुताबिक 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने नौ सीटों पर जीत दर्ज कर ली है जबकि 11 पर वह आगे चल रही है।एनपीपी 19 सीटो पर आगे चल रही है।जबकि अन्य ने नौ सीटे जीत ली है और सात सीटो पर आगे चल रहे है।भाजपा चार सीटों पर आगे चल रही है।

जानकारों के अनुसार कांग्रेस एवं एनपीपी दोनो सरकार बना सकने की दौड़ में शामिल है।भाजपा फिर से कांग्रेस की सरकार बनने से रोकने के लिए एनपीपी के साथ जा सकती है।अन्तिम परिणाम मिलने के बाद फिलहाल स्थिति साफ होंगी।