Friday , March 29 2024
Home / MainSlide / सीबीआई अदालत लालू को कल सुनायेगी सजा

सीबीआई अदालत लालू को कल सुनायेगी सजा

रांची 03 जनवरी।सीबीआई की विशेष अदालत में चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराए गए राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद और 15 अन्य के खिलाफ सजा सुनाने की कार्यवाही आज नहीं हो सकी। एक अधिवक्ता के निधन के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस मामले में सभी 16 अभियुक्तों को कल सजा सुनाई जा सकती है।

अदालत की कार्यवाही स्थगित होने के बाद लालू प्रसाद और अन्य दोषियों को वापस रांची के बिरसा मुंडा जेल ले जाया गया।आज ही विशेष सीबीआई अदालत ने राजद नेता रघुवर प्रसाद सिंह,तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के खिलाफ अदालत की अवमानना का नोटिस जारी कर दिया।

इन नेताओं द्वारा अदालत के 23 दिसंबर के फैसले के विरूद्ध दिए गए कथित अपमानजनक बयानों के कारण ये नोटिस जारी किए गए हैं।अदालत ने दो गवाहों सुखदेव सिंह और डी पी ओझा को भी नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उन्हें गवाह के बजाय अभियुक्त बना दिए जाए।

दो सरकारी गवाहों शिवकुमार पटवारी और शैलेश कुमार सिंह को भी सरकारी गवाहों की सूची से हटाने के बाबत नोटिस जारी कर दिया गया।