Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / प्रणय बी डब्ल्यू एफ विश्‍व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

प्रणय बी डब्ल्यू एफ विश्‍व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

कोपेनहेगन(डेनमार्क) 26 अगस्त।बैडमिंटन में भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय बी डब्ल्यू एफ विश्‍व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं और उन्‍होंने देश के लिए पदक पक्का कर लिया है।

    प्रणय ने रॉयल एरेना में पुरुष एकल मुकाबले में विश्व चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 13-21, 21-15, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत दर्ज की। प्रणय ने शुरूआती झटकों से उभरकर शानदार वापसी की और तीन गेम के कडे मुकाबले में जोरदार जीत दर्ज की। प्रणय अब विश्व चैंपियनशिप में एकमात्र भारतीय बचे हैं और यह इस 

     प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उनका पहला पदक है। विश्‍व के नंबर 9 खिलाडी प्रणय का आज सेमीफाइनल में विश्‍व के नंबर 3 खिलाडी थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न से मुकाबला होगा।इससे पहले, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी पुरुष युगल में डेनमार्क के ए. रासमुसेन और के. एस्ट्रुप की जोड़ी से 18-21, 19-21 से हार गई।