Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / मान ने किया आप के पंजाब प्रमुख के पद से इस्तीफा देने का निर्णय

मान ने किया आप के पंजाब प्रमुख के पद से इस्तीफा देने का निर्णय

चंडीगढ़ 16 मार्च।आम आदमी पार्टी(आप) के सांसद भगवंत मान ने पार्टी के पंजाब प्रमुख के पद से इस्‍तीफा देने का निर्णय लिया है।

श्री मान ने एक टवीट् में कहा कि वे आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई के अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे रहे हैं,लेकिन पंजाब के एक आम आदमी के रूप में राज्‍य में सभी तरह के भ्रष्‍टाचार और ड्रग माफिया के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के ड्रग व्‍यापार में उनकी भागीदारी से संबंधित निराधार आरोपों के लिए दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्‍द केजरीवाल द्वारा उनसे माफी मांगने के एक दिन बाद श्री मान का यह फैसला आया है।