Wednesday , September 17 2025

तेलगुदेशम के एनडीए से अलग होने से आधार बढ़ाने का मौका – भाजपा

नई दिल्ली 16 मार्च।भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि तेलगुदेशम जिस तरफ से केंद्र के खिलाफ शरारतपूर्ण प्रचार कर रही थी उससे ही लग रहा था कि वह एन डी ए से अलग होगी।

पार्टी प्रवक्‍ता जी वी एल नरसिम्‍हा राव ने तेलुगु देशम पार्टी के इस फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि..तेलगु देशम पार्टी को लोंगों यह बताना होगा कि जब वह 2016 में विशेष पैकेज के लिए सहमत हो गई थी,तो अब क्‍यों पलट रही है..।

उन्होने कहा कि..हमें लगता है कि पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही है।अगर उसे 2019 में हार नजर आ रही है,तो शायद खोई हुई राजनीतिक ताकत वापस पाने के लिए वह इस मुद्दे का सहारा लेना चाहती है..।उन्होने कहा कि टीडीपी के अलग होने से भाजपा को आंध्रप्रदेश में अपना प्रभाव बढ़ाने का अवसर मिलेगा।