नई दिल्ली 17 मार्च।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहता है लेकिन पाकिस्तान, संबंधों में सुधार नहीं चाहता।
श्री सिंह आज एक निजी टेलीविजन चैनल के समारोह में बोलते हुए आरोप लगाया कि पाकिस्तान हाफिज सईद जैसे आतंकवादियों को राजनीतिक वैधता प्रदान कर रहा है।उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अंग है और बना रहेगा। कोई भी इसे भारत से नहीं छीन सकता।उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर के युवा भारत की ही संतान हैं लेकिन कुछ नेता उन्हें गुमराह कर रहे हैं।
उन्होने कहा कि सरकार कश्मीर समस्या का स्थायी समाधान चाहती है और इस सिलसिले में वह किसी भी पक्ष के साथ बात करने को तैयार है।