Wednesday , September 10 2025
Home / MainSlide / चक्रवात बिपरजॉय कमजोर पडा

चक्रवात बिपरजॉय कमजोर पडा

नई दिल्ली 17 जून।गुजरात के तटीय क्षेत्रों से टकराने के बाद चक्रवात बिपरजॉय अब कमजोर हो गया है।

  मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्‍युंजय महापात्रा ने बताया कि इसके पूर्व और पूर्वोत्‍तर की दिशा में बढ़ते रहने तथा बाद के अठारह घंटों में दबाव के क्षेत्र में तब्‍दील होने की संभावना है। गुजरात से लगते दक्षिण-पश्चिम राजस्‍थान और धोलावीरा से 130 किलोमीटर पूर्वोत्‍तर में दक्षिण-पूर्व पाकिस्‍तान में तूफान का प्रभाव स्‍पष्‍ट दिखाई दे रहा है।

   उन्‍होंने बताया कि यह बारिश गुजरात और राजस्‍थान में चक्रवात के प्रभाव से हो रही है और इसका मॉनसून से संबंध नहीं है।