Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / सीबीएसई ने 10वीं की गणित एवं 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा फिर करवायेंगी

सीबीएसई ने 10वीं की गणित एवं 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा फिर करवायेंगी

नई दिल्ली 28मार्च।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा फिर कराने की घोषणा की है।

सीबीएसई ने आज इस बारे में जारी आदेश में कहा कि नई तिथिय़ों की घोषणा एक सप्ताह के भीतर कर दी जायेंगी।इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने के मामले सामने आने पर यह घोषणा की गई है।

सीबीएसई ने इस आदेश में कहा है कि इस बारे में तारीखों और अन्य जानकारी को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।दो दिन पहले सोशल मीडिया की वेबसाइटों पर अर्थशास्त्र के पेपर के लीक होने का दावा किया गया था जिसके बाद 12वीं के सीबीएसई के छात्रों के बीच हड़कंप मच मच गया था।

दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई की शिकायत जिसमें 12वीं क्लास के अर्थशास्त्र और 10वीं के गणित के पेपर लीक की बात थी, उस पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है।