रायपुर 29 मार्च।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सीबीएसई के परचा लीक मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि परचा लीक होना भाजपा की सरकारों की फितरत है।
श्री बघेल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि इस पेपरलीक से सीबीएसई की छवि को नुकसान पहुंचा है।इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिये और मोदी सरकार अपनी नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करें।
उन्होने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार में नमो एप बनाकर देशभर का डाटा लीक किया गया, कर्नाटक चुनाव की डेट-तारीख लीक हुई और अब सीबीएसई की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है।मोदी की सरकार लीक करने वाली सरकार बन गयी है।प्रश्न पत्र लीक करना और परीक्षाओं की शिक्षा संस्थानों की विश्वसनीयता का संदिग्ध बनाना छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार का चरित्र रहा है। यही लीक करने का चरित्र भाजपा सरकार का छत्तीसगढ़ के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी उजागर हो रहा है।