गोरखपुर 01 अप्रैल।रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन बांद्रा (मुंबई) से गोरखपुर के बीच के 14 अप्रैल में एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जो 14 अप्रैल से 27 मई के बीच बांद्रा टर्मिनस से हर शनिवार को और गोरखपुर से प्रत्येक रविवार को 7 फेरों के लिए किया जाएगा। उन्होने बताया कि 82909 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19 एवं 26 मई, प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी।
उन्होने बताया कि सुबह 6.40 बजे चलकर बोरीवलीए वापी, सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, दूसरे दिन भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं. स्टेशनों पर रुकते हुए हाथरस सिटी, कासगंज, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा तथा बस्ती से 16.58 बजे छूटकर गोरखपुर 18.20 बजे पहुंचेगी।
उन्होने बताया कि वापसी यात्रा में 82910 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन 15, 22, 29 अप्रैल, 6, 13, 20 एवं 27 मई को हर रविवार को गोरखपुर से 21.20 बजे चल कर उसी रूट से तीसरे दिन बांद्रा टर्मिनस 9.20 बजे पहुंचेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India