Thursday , December 26 2024
Home / राजनीति / मध्य प्रदेश के दौरे पर मायावती बोलीं- आज चुनाव है तो दलित, पिछड़ों की याद आ रही

मध्य प्रदेश के दौरे पर मायावती बोलीं- आज चुनाव है तो दलित, पिछड़ों की याद आ रही

मध्य प्रदेश के चुनावी रण में बड़े नेताओं ने डेरा डाल दिया है.इसी कड़ी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती मध्य प्रदेश के दौरे पर है.आज से 2 दिन के मध्य प्रदेश दौरे पर मायावती हैं. बता दें कि यूपी के दिग्गज नेताओं का मध्य प्रदेश में जमावड़ा लगा है. आज एमपी में अखिलेश यादव, मायावती, ब्रजेश पाठक है. अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार में नेता लगे है.बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने मध्य प्रदेश के दौरे पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया.

मायावती अशोक नगर जिले की मुंगावली विधानसभा पहुंची हैं. अशोक नगर में मायावती ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मध्य प्रदेश में यूपी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. अशोक नगर में मायावती बोलीं कि पिछड़ों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है.सभी समाज के साथ बीएसपी साथ खड़ी है. सत्ता में रहते कांग्रेस ने जाति जनगणना नहीं कराई. आज चुनाव है तो दलित, पिछड़ों की याद आ रही है.