Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / बादामी क्षेत्र से भी उनके चुनाव लड़ने का निर्णय होगा कल – सिद्धारमैया

बादामी क्षेत्र से भी उनके चुनाव लड़ने का निर्णय होगा कल – सिद्धारमैया

मैसूर20अप्रैल।कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि बादामी विधानसभा क्षेत्र से भी उनके चुनाव लड़ने का निर्णय कल लिया जाएगा।

श्री सिद्धारमैया ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी देते हुए कहा कि अगर विपक्ष एकजुट होकर उनके खिलाफ लड़ा तो भी उन्‍हें हरा नहीं सकता।इस बीच आज जेडीएस ने निर्णय लिया है कि वह हनुमनथप्‍पा मावीनामाराड को बादामी से लड़ाएंगे। चामुंडेश्‍वरी और बादामी के उम्‍मीदवारों का नाम भाजपा ने अभी तक घोषित नहीं किया है। देखना यह है कि क्‍या विपक्ष एकजुट होकर सिद्धरमैया के खिलाफ मोर्चा खोलेगा।

दूसरी ओर आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येडियुरप्पा की उपस्थिति में कांग्रेस के पांच बार के विधायक एन वाई गोपालकृष्‍णा और एक अन्य प्रमुख कांग्रेसी नेता चालावाड़ी नारायणस्वामी आज भाजपा में शामिल हो गए।