Wednesday , September 17 2025

रमन ने छत्तीसगढ़ संवाद के नए भवन का किया लोकार्पण

रायपुर 27 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने आज नया रायपुर में जनसम्पर्क विभाग की सहयोगी संस्था और मल्टी मीडिया एजेंसी छत्तीसगढ़ संवाद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।

लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस ने की। कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी और आरंग के विधायक नवीन मारकण्डेय समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव और छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, जनसम्पर्क विभाग के पूर्व सचिव और छत्तीसगढ़ संवाद के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जी.एस. मिश्रा तथा अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकारी समारोह में मौजूद थे।