गरियाबन्द 02मई।छत्तीसगढ़ के ओडिशा की सीमा से सटे नक्सल प्रभावित गरियाबन्द जिले में आज नक्सलियों द्वारा किए बारूदी सुरंग विस्फोट में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने गश्त पर निकले थे, नक्सलियों ने आमामोरा मार्ग में बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया और गोलीबारी भी शुरू कर दी। इस घटना में जिला पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गए।
इस सीमावर्ती जिले में नक्सलियों की सक्रियता की खबरें मिलती रहती थी,लेकिन बहुत दिनों बाद नक्सलियों ने यहां सुरक्षा बलों को निशाना बनाया।घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।पूरे इलाके में पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया पर नक्सली जंगलों में भागने में सफल रहे।
राज्यपाल बलरामजी दास टंडन एवं मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने जिले के आई.ई.डी. ब्लास्ट में शहीद हुए जिला पुलिस बल के दो जवानों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है।श्री टंडन एवं डा.सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।