Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / मुम्बई आतंकी हमलों में पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी थे शामिल- नवाज

मुम्बई आतंकी हमलों में पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी थे शामिल- नवाज

इस्लामाबाद 12 मई।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने स्वीकार किया है कि 2008 के मुम्बई आतंकी हमलों में पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी शामिल थे। इन हमलों में 168लोग मारे गए थे।

पाकिस्तान के अखबार डॉन के साथ भेंट में श्री शरीफ ने पाकिस्तान के गैर-सरकारी तत्वों के सीमा पार भेजकर मुम्बई में लोगों की हत्या करने की अपने देश की नीति पर सवाल उठाया।

श्री शरीफ का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पाकिस्तान, भारत के इस आरोप का लगातार खंडन करता रहा है कि मुम्बई हमले पाकिस्तान प्रायोजित थे।

श्री शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन सक्रिय है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में अलग-थलग पड़ गया है।