Friday , January 10 2025
Home / राजनीति / दिनाकरण समर्थक 19 विधायकों ने पलनीसामी में जताया अविश्वास

दिनाकरण समर्थक 19 विधायकों ने पलनीसामी में जताया अविश्वास

चेन्नई 22 अगस्त।तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्‍ना डी.एम.के पार्टी से निकाले गए नेता टी.टी. दिनाकरण के समर्थक 19 विधायकों ने मुख्‍यमंत्री इड्डापड्डी के.पलनीसामी में अविश्वास जताया है।

दिनाकरण के समर्थक 19 विधायकों ने आज यहां राज्‍यपाल विद्यासागर राव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ओ. पन्‍नीरसेल्‍वम गुट के पार्टी में विलय के बाद उनका मुख्‍यमंत्री इड्डापड्डी के. पलनीसामी में विश्‍वास नहीं रहा है।उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री को हटाने की मांग की है और कहा है कि वे पन्‍नीरसेल्‍वम को उपमुख्‍यमंत्री बनाये जाने के भी खिलाफ हैं।

विधायकों ने बताया कि राज्‍यपाल ने उनकी मांगों पर विचार करने का वायदा किया है। एआईए डीएमके सरकार के पास पनीरसेल्‍वम गुट के विलय के बाद भी विधानसभा में अल्‍प बहुमत प्राप्‍त है।

मुख्‍य विपक्षी पार्टी और डीएमके के कार्यकारी अध्‍यक्ष एम.के.स्‍टालिन ने इससे पहले कहा था कि जरूरत पड़ी तो अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया जा सकता है।