Sunday , April 28 2024
Home / बाजार / महीने के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी

महीने के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी

आज से मार्च का महीना शुरू हो गया है। महीने के पहले दिन और कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। बीते दिन बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ हरे निशा पर बंद हुआ था।

आज सेंसेक्स 391.45 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,891.75 अंक पर खुला और निफ्टी 135.00 अंक या 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 22,117.80 अंर पर पहुंच गया। 

बाजार के दोनों सूचकांक में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। खबर लिखते वक्त बीएसई 1,000 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जनवरी 2024 के बाद आज बीएसई रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है।

आज 12.30 बजे सेंसेक्स 73,500 अंक के पार कारोबार कर रहा था। यह ऑल-टाइम हाई है।  

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर टाटा स्टील, हिंडाल्को, बीपीसीएल, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि अपोलो हॉस्पिटल, इंफोसिस, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और सिप्ला के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, मारुति, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर स्टॉक रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ें

2023 के अंतिम तीन महीनों में भारत की अर्थव्यवस्था उम्मीद से बेहतर 8.4 प्रतिशत बढ़ी। यह डेढ़ साल में सबसे तेज़ गति है। राष्ट्रीय सांख्यिकी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर में विकास दर पिछले तीन वर्षों में 7.6 प्रतिशत से अधिक थी, और इसने चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) के अनुमान को 7.6 प्रतिशत तक ले जाने में मदद की।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 83.62 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाभ में रहे।

गुरुवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 3,568.11 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

रुपये में तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की तेजी के साथ खुला है। आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 82.86 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले थोड़ी बढ़त के साथ 82.85 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद से 4 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 82.89 पर बंद हुआ।