नारनौल के अटेली क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ मेडिकल कालेज में दाखिले के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दी है। पीड़ित ने नीतिराज जोधपुर, रिन्नू राठौड़ जोधपुर, गुरमीत सिंह लुधियाना, रितेश कुमार उपाध्याय करनाल, बीरेंद्र करनाल और विवेक सिंह शिमला हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस शिकायत में गढ़ी रुथल निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उसके दामाद की मौत हो चुकी है। जिसकी वजह से उसकी लड़की व दोहिता कार्तिक व साहिल की देख-रेख का कार्य वह करता है। अक्तूबर 2022 में उसका दोहिता कार्तिक जोधपुर गया था, उसके छोटे आई साहिल ने नीट का पेपर दिया हुआ था। लेकिन कम नंबर आने से सेलेक्शन नहीं हुआ था। इस बात का कार्तिक के कालेज साथी जोधपुर निवासी नीतिराज को पता थी।
नीतिराज ने अपनी मम्मी रीन्नू राठौड़ को उक्त बात बताई तो उसने कहा कि हमारा एक आदमी है बहुत अच्छे पारिवारिक संबंध है। वह पेमेंट शीट पर दाखिला करवाता है। बीते वर्ष भी दाखिले करवाए थे। अब अगले वर्ष अपनी भतीजी का एडमिशन करवाएंगे। उसने कहा कि पेमेंट शीट पर इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला (हिमाचल प्रदेश) में एडमिशन करवा देगा। नीतिराज ओर उसकी मम्मी ने पूरा विश्वास दिलाया।
इस दौरान उनसे 37 लाख रुपये में दाखिले की बात हुई। इसके बाद तीन लाख शीट बुकिंग और काउंसलिंग के लुधियाना निवासी गुरमीत के खाते में भेज दिए। जिसके बाद उनके गांव गढ़ी रुथल गुरमीत आया और 10 लाख रुपये ओर लेकर गया। 23 जनवरी 2023 को गुरमीत का फोन आया उसने शिमला आने की बात कही। इस दौरान उनके साथ गुरमीत का साला करनाल निवासी बिरेंद्र सिंह गया। जब शिमला पहुंचे तो रितेश उपाध्याय नाम का एक व्यक्ति मिला। जिसके बाद अलग-अलग तरीके से रुपये लेने शुरू कर दिए। लेकिन इसके बाद दाखिले के लिए कोई सूचना नहीं मिली।
इसके बाद पीड़ित ने स्वयं जाकर कालेज की एडमिशन ब्रांच में पता किया तो उन्होंने बताया यह सब गलत है, तुम्हारे साथ फ्राड हुआ है। पीड़ित ने बताया कि उनसे दाखिले के नाम पर 21 लाख पांच हजार रुपये ले लिए। अब रुपये मांगने पर वह फोन नहीं उठा रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया उन्हें पता चला है कि दिल्ली निवासी अजय भारद्वाज के साथ भी उसकी लड़की के दाखिले के नाम पर फ्राड किया है। वहीं भिवानी निवासी सुनील के साथ भी धोखाधड़ी की है। उनकी तरफ से भी पुलिस में शिकायत दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India