Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / शाह ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के प्रति नही की असंसदीय टिप्पणी – नायडू

शाह ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के प्रति नही की असंसदीय टिप्पणी – नायडू

नई दिल्ली 02 अगस्त।राज्‍यसभा ने आज  असम में राष्‍ट्रीय नागरिकता रजिस्‍टर को लेकर कल शून्‍यकाल के दौरान कांग्रेस सदस्‍य आनंद शर्मा की टिप्‍पणी का मामला समाप्‍त कर दिया।

सभापति एम वेंकैया नायडू ने माना कि कांग्रेस सदस्‍य ने भाजपा सांसद अमित शाह के प्रति असंसदीय भाषा का इस्‍तेमाल किया जिन्‍हें रिकॉर्ड से हटा दिया जाए। उन्‍होंने कहा कि आनंद शर्मा ने आरोप लगाया था कि श्री शाह ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के प्रति असंसदीय भाषा का इस्‍तेमाल किया जो सही नहीं पाया गया।श्री नायडू ने कहा कि उन्‍होंने रिकॉर्ड की जांच की है और उसमें ऐसी कोई बात नहीं पाई गई।

सभापति ने तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्‍दु शेखर रॉय की आपत्ति भी खारिज कर दी जिसमें उन्‍होंने श्री अमित शाह को कल की तरह बोलने की इजाजत नहीं दिए जाने की बात कही थी।