Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / दिल्ली: सीएम केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल पहुंची पत्नी सुनीता और मंत्री आतिशी

दिल्ली: सीएम केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल पहुंची पत्नी सुनीता और मंत्री आतिशी

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और मंत्री आतिशी मुलाकात के लिए पहुंच गई हैं। तिहाड़ प्रशासन ने सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता को मुलाकात की अनुमति दी है। कल रात को तिहाड़ जेल ने मुलाकात रद्द कर दी थी।

सीएम मान भी करेंगे मुलाकात
आम आदमी पार्टी ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को तिहाड़ जेल में मिलने की अनुमति मिल गई है। आप ने कहा कि जेल प्रशासन ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की अनुमति नहीं दी थी। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री भवंत मान मंगलवार यानी कल केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।