Sunday , December 29 2024
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और प्रदेश के नेता-प्रवक्ताओं के बीच विवाद

छत्तीसगढ़: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और प्रदेश के नेता-प्रवक्ताओं के बीच विवाद

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विवाद की खबर सामने आई है। पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा और प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद हुआ है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में विवाद की खबर सामने आई है। पार्टी की नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा और प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद हुआ है। मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का प्रदेश में सभा हुई। बताया जा रहा है कि सभा के बाद उस संबंध में मीडिया से बयान देने को लेकर विवाद हुआ है। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में राधिका खेड़ा प्रदेश के स्थानीय नेता और प्रवक्ताओं के साथ थीं।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस संचार के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और राधिका खेड़ा के बीच कुछ बातों को लेकर तीखी बहस हुई। इतना ही नहीं बात तू-तू, मैं-मैं तक आ गई। बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने से राधिका खेड़ा राजीव भवन से रोते हुए बाहर निकली।

रोते-बिलखते वीडियो आया सामने
इस मामले में राधिका खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज और राष्ट्रीय नेताओं से शिकायत की है। स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं ने भी इसकी शिकायत की है। वहीं राधिका खेड़ा का रोते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो रोते हुए फोन पर बात करती दिख रही है।

कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं- राधिका खेड़ा
विवाद के बाद राधिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। उन्होंने मामले में खुलासा करने की बात भी कही है।

कांग्रेसियों से बच लीजिये राधिका जी- केदार गुप्ता
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कौशल्या मां के धरती में अगर कोई राष्ट्रीय नेता कांग्रेस के दुखी हैं, तो हमारा भी मन विचलित होता है। उन्होंने कहा कि आप कांग्रेसियों से बच लीजिए राधिका जी। बाकी छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा, यह मोदी की गारंटी और विष्णुदेव साय की सुशासन की गारंटी है।

पीसीसी दफ्तर में गुंडागर्दी- गौरीशंकर श्रीवास्तव
वहीं भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि पीसीसी दफ्तर में जैनपुरिया सुशील की गुंडागर्दी महिला नेत्री से की अश्लील हरकत? साथ ही लिखा कि हे राधिका हे राधे |