Sunday , June 16 2024
Home / छत्तीसगढ़ / कोयला घोटाला मामले में ईओडब्लू ने रानू साहू और सौम्या चौरसिया को कोर्ट में किया पेश

कोयला घोटाला मामले में ईओडब्लू ने रानू साहू और सौम्या चौरसिया को कोर्ट में किया पेश

छत्तीसगढ़ के चर्चित कोयला घोटला मामले में एक बार फिर ईओडब्लू ने एक्शन लिया है। रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को ईओडब्लू ने कोर्ट में पेश किया है।

छत्तीसगढ़ के चर्चित कोयला घोटला मामले में एक बार फिर ईओडब्लू ने एक्शन लिया है। रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को ईओडब्लू ने कोर्ट में पेश किया है। दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड में लेने के लिए अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया है।

ईओडब्लू ने निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को इससे पहले रायपुर के सेन्ट्रल जेल में पहुंचकर पूछताछ की थी। पहले पांच दिन फिर तीन दिन तक पूछताछ की थी। कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग और सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ कर चुकी है।