सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। यह हादसा कवर्धा – सिमगा नेशनल हाईवे स्थित ग्राम दशरंगपुर का है।
आज रविवार को एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। यह हादसा कवर्धा – सिमगा नेशनल हाईवे स्थित ग्राम दशरंगपुर का है। मृतक युवक का नाम गजानंद साहू पिता जगनू साहू उम्र 22 व विनय साहू पिता संतोष साहू उम्र 23 दोनों निवासी ग्राम दशरंगपुर के है।
ये आज सुबह करीब 11 बजे ग्राम दशरंगपुर से मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 09 जेसी 8671 से कवर्धा की ओर जा रहे थे। अभी अज्ञात वाहन ने इन्हें ठोकर मार दी। इससे दोनों युवक को गंभीर चोट लगी। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इन्हें कवर्धा के जिला अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
इस मामले में दशरंगपुर पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। अज्ञात वाहन के संबंध में खोजबीन जारी है। वही युवकों की मौत बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में एक ही दिन दो युवकों की मौत की खबर आने से मातम पसरा है। आज रविवार को पीएम बाद दोनों के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India