छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक ट्रक ने घर से निकलकर बाजार जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, भखारा निवासी वेदराम यादव और चंद्रहास साहू अपने घर से निकले थे। मुख्य मार्ग होते हुए भखारा बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते चंद्रहास साहू दूर जा गिरा और वेदराम यादव को ट्रक ने अपने चपेट में लेते हुए करीब एक किलोमीटर तक घसीटता रहा।
आसपास मजूद लोगों ने घायल को अस्पताल इलाज के लिए भेज गया। वहीं, इस हादसे से लोगों मे गुस्सा उमड़ पड़ा और चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने बताया इस मार्ग पर आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है। जिस पर प्रशासन से ब्रेकर या अन्य व्यवस्था करने की मांग पहले भी की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक संज्ञान में नहीं लिया गया है। वहीं, इस हादसे में मृत व्यक्ति के परिवार वाले मुआवजा देने की भी कही गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India