छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने सर्च आपरेशन चलाकर छापेमारी की।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने सर्च आपरेशन चलाकर छापेमारी की। विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान एक पोल पार्टी के काफिले पर नक्सली आइईडी हमले के सिलसिले में एनआईए प्रदेश के कई स्थानों की तलाशी ली। टीम ने गुरुवार को मैनपुर से 12 किलोमीटर दूर बड़े गोबरा गांव में दबिश दी। कुल आठ जगहों पर छापेमारी कर पूर्व सरपंच समेत 6 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
फिलहाल घटना में पकड़े गए लोगों की भूमिका स्पष्ट नहीं की गई है। परिवारवालों के पूछने पर टीम ने उनसे कहा कि बस पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं। मामले में गांव बड़ेगोबरा, पीएस मैनपुर के नक्सल प्रभावित इलाके में छह संदिग्धों के परिसरों पर गहन तलाशी ली। प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू)/समर्थकों के रूप में काम करने वाले संदिग्धों के परिसरों से तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन और 2 लाख 98 हजार रुपये नकद जब्त किये।
17 नवंबर को मतदान दल नक्सली प्रभावित इलाकों में मतदान करवाकर वापस लौट रहा था। इसी बीच बड़े गोबरा के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर पोलिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। घटना में भारत तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान जोगिंदर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस साल जिन तीन सुरक्षाकर्मियों की हत्या की जांच की फाइल एनआईए को सौंपी है, उसमें शहीद जोगिंदर सिंह का केस भी शामिल है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India