जशपुर 06सितम्बर।मुख्यमत्री डॉ.रमन सिंह ने आज यहां के बगीचा विकासखंड मुख्यालय में आयोजित आमसभा में लगभग 122 करोड़ रूपए की लागत के 345 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने इनमें से 65 करोड़ 98 लाख़ रूपए के 61 कार्यों का भूमिपूजन और 56 करोड़ रूपए के 284 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया।
डॉ. सिंह ने इस अवसर पर राज्य शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में लगभग 47 हजार हितग्राहियों को 16 करोड़ 21 लाख रूपए की सामाग्री और सहायता राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने इनमें से 41 हजार 737 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 15 करोड़ 78 लाख रूपए का तेंदूपत्ता बोनस, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पांच हजार से अधिक महिलाओं को रसोई गैस सिलेण्डर और चूल्हे वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें खुटेरा में 16 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से निर्मित 132/33 के.व्ही. क्षमता का विद्युत उप केन्द्र, 3 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से बगीचा के डोड़की नदी में निर्मित साहीडांड एनीकट, 2 करोड़ 81लाख रूपए की लागत से घुघरी नदी में पोंगरो एनीकट, 2 करोड़ 70 लाख रूपए़ की लागत से लावा नदी में 55.26 मी. स्पॉन के निर्मित वृहद पुल और रनपुर में 2करोड़ 63 लाख रूपए की लागत से स्थापित 33/11 के.व्ही विद्युत उपकेन्द्र शामिल है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री शिवशंकर पैकरा, राज्यसभा सांसद श्री रणविजय प्रताप जूदेव, सरगुजा एवं दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजशरण भगत, छत्तीसगढ़ खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार राय, छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री भरत साय, जिला पंचायत जशपुर के उपाध्यक्ष श्री प्रबल प्रताप सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India