Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / निर्वाचन आयोग ने आप से चंदे को लेकर मांगा जवाब

निर्वाचन आयोग ने आप से चंदे को लेकर मांगा जवाब

नई दिल्ली 11 सितम्बर।निर्वाचन आयोग ने वित्‍त वर्ष 2014-15 के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा प्राप्‍त चंदों में विसं‍गतियों को लेकर पार्टी से जवाब तलब किया है।

आयोग ने आप पार्टी को 20 दिन के अन्‍दर यह बताने को कहा है कि आयोग के कानूनी दिशा निर्देशों की अनदेखी के लिए पार्टी पर क्‍यों न कार्रवाई की जाए ?

पार्टी को मिले चंदे को छिपाये जाने के बारे में केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड की रिपोर्ट के हवाले से निर्वाचन आयोग ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 67 करोड़ रुपये से अधिक राशि प्राप्‍त की, लेकिन उसके आडिट किए गए खातों में कुल 54 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी दिखाई गयी है।