जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के आगे बने अशोका लीलैंड के पास मंगलवार की रात को एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में एनएमडीसी कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बचेली एनएमडीसी में कार्यरत बालाराम कृष्णा 45 वर्ष व पवन गुप्ता 35 वर्ष निवासी बचेली मंगलवार की रात को बचेली से जगदलपुर की ओर जा रहे थे कि रात करीब 3 बजे के लगभग जैसे ही कार मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के आगे अशोका लीलैंड के पास पहुँची की अचानक कार चला रहे पवन ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई।
इस हादसे में पवन की मौत हो गई, जबकि बालाराम घायल हो गए, देर रात मार्ग से गुजर रहे लोगो ने घायल को मेकाज पहुँचाया। वहीं मृतक के बारे में परिजनों से लेकर एनएमडीसी बचेली को सूचना दिया गया, जहाँ बुधवार की सुबह एनएमडीसी के कर्मचारी मौके पर आ पहुँचे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India