Tuesday , October 7 2025

छत्तीसगढ़ सरकार अग्निवीरों को सेवानिवृति के बाद सरकारी विभागों में करेंगी नियुक्त   

रायपुर 26 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के अग्निवीरों को सेवानिवृति के बाद सरकारी विभागों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजित करने की घोषणा की है।

   श्री साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आज कहा कि राज्य के अग्निवीर जब भारतीय सेना में अपनी सेवा के पश्चात वापस आएंगे तो छत्तीसगढ़ सरकार इन नौजवानों को पुलिस सेवा में आरक्षक, वन सेवा में वन रक्षक और जेल प्रहरी इत्यादि पदों में प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा देगी।

    उन्होने कहा कि अग्निवीरों को इसके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश हमारी सरकार शीघ्र ही जारी करने जा रही है।