Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए

जम्मू कश्मीर पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए

जम्मू 10 अगस्त।जम्मू कश्मीर में आज कठुआ पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए। इन आतंकवादियों को कठुआ जिले के कई हिस्सों में देखा गया है।

      पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी के बारे में सूचना देने पर पांच लाख रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस  प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों की सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। इस साल 8 जुलाई को कठुआ के बदनोटा इलाके में हुए आतंकवादी हमले में सेना के चार जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे और छह घायल हो गए थे।

  जम्मू के कई इलाकों में आतंकवादी घटनाएं बढ़ने की सूचना मिलने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है और इन इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।