Sunday , October 6 2024
Home / MainSlide / कोरबा से अम्बिकापुर एवं गढ़चिरौली से बचेली नई रेल लाइन के लिए फाइनल सर्वे की मंजूरी

कोरबा से अम्बिकापुर एवं गढ़चिरौली से बचेली नई रेल लाइन के लिए फाइनल सर्वे की मंजूरी

रायपुर 16 अगस्त।रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में कोरबा से अंबिकापुर और गढ़चिरौली से बचेली वाया-बीजापुर नई रेल लाइन के लिए फाइनल सर्वे को मंजूरी दे दी है।

   रेलवे के प्रवक्ता ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत कोरबा से अम्बिकापुर (180 कि.मी.) एवं गढ़चिरौली से बचेली वाया-बीजापुर (490 कि.मी.) नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल सर्वे व डीपीआर तैयार करने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा 16.75 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।

   कोरबा से अंबिकापुर नई रेल लाइन छत्तीसगढ़ राज्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को रेल नेटवर्क से जोड़ने तथा गढ़चिरौली से बचेली वाया-बीजापुर नई रेल लाइन महाराष्ट्र एवं छतीसगढ़ के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना एवं ओडिशा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ भी बेहतर रेल कनेक्टिविटी स्थापित करने के उद्देश्य से बनाई जा रही हैं।