नई दिल्ली 05 अक्टूबर।गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार नक्सलवाद को समाप्त करने में सफल रही है।
श्री सिंह ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि नक्सलवाद देश के सामने बड़ी चुनौती है और सरकार किसी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होने कहा कि..मैं इतनी बात में दावे के साथ कहना चाहता हूं कि गवर्मेंट के संबंध में जिसको जो कहना है उसकी आइडियोलॉजी, उसकी फिलोसफी डिफरेंट हो सकती है भले ही हम उससे सहमत हों, न हों सब चलेगा। लेकिन किसी को वायलेंस इस देश में प्रमोट करने की इजाजत नहीं दी जा सकती..।
गृहमंत्री ने कहा कि माओवाद को जड़ से उखाड़ने की जरूरत है और शहरी नक्सलवादी हिंसा भड़काने में लगे हैं। श्री सिंह ने कश्मीर की समस्याओं के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराया और कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर की स्थिति सुधारने के प्रयास कर रही है। श्री सिंह ने लखनऊ में तिवारी हत्याकांड को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India