Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / कांग्रेस सत्ता में आने पर एचएएल के साथ हुई नाइन्साफी को करेंगी खत्म- राहुल

कांग्रेस सत्ता में आने पर एचएएल के साथ हुई नाइन्साफी को करेंगी खत्म- राहुल

बेंगलुरू 13 अक्टूबर।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारियों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनने पर राफेल मुद्दे पर एचएएल के साथ हुई नाइन्साफी को दूर किया जायेगा।

श्री गांधी ने राफेल को लेकर मोदी सरकार पर किए जा रहे हमलों की कड़ी में यहां एचएएल मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके साथ बातचीत की और उनके अनुभव को जाना।श्री गांधी ने कहा कि यह एचएएल कर्मचारियों सहित  देश के साथ धोखा है, यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि इससे देश का अपमान हुआ है। मोदी ने गरीब जनता का पैसा उद्योगपति अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया है।

उन्होने कहा कि एचएएल सिर्फ एक कंपनी नहीं है। जब देश को आजादी मिली थी तब देश ने कुछ खास क्षेत्रों में छलांग लगाने की रणनीति बनाई थी, एचएएल अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत को स्थापित करने वाली अहम कंपनी है।देश हमेशा इस कंपनी का कर्जदार रहेगा।