Friday , November 15 2024
Home / राजनीति / एमपी: पांच अक्टूबर को सिग्रामपुर में MP सरकार कैबिनेट बैठक

एमपी: पांच अक्टूबर को सिग्रामपुर में MP सरकार कैबिनेट बैठक

दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के सिंग्रामपुर में आगामी 5 अक्टूबर को मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित होने जा रही है। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। इस विशेष बैठक को वीरांगना रानी दुर्गावती को समर्पित किया जाएगा। दमोह जिले के इतिहास में यह पहली बार है कि जब किसी विधानसभा क्षेत्र में सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है।

बीते सोमवार को इस बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जबेरा विधायक और मध्यप्रदेश के पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर, एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया।

मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक करने का निर्णय लिया है, जो वीरांगना रानी दुर्गावती को समर्पित होगी। सिंग्रामपुर एक ऐतिहासिक क्षेत्र है, जहां रानी दुर्गावती का सिंगोरगढ़ किला मौजूद है और यह उनका कार्यक्षेत्र भी रहा है। बैठक की तैयारियों के तहत मंत्री लोधी ने सिंग्रामपुर में खेल मैदान, रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल, गुबरा में हेलिपैड स्थल सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से संबंधित चर्चा की।