Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / रमन ने राजनांदगांव से सीट से किया नामांकन

रमन ने राजनांदगांव से सीट से किया नामांकन

राजनांदगांव 23 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राजनांदगांव सीट से नामांकन किया।डा. सिंह लगातर तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे है।

डा.सिंह रायपुर से हेलीकाप्टर से यहां पहुंचने के बाद सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन पत्र शुभ मुहूर्त में दाखिल किया।इस मौके पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विशेष रूप से मौजूद थे।इसके अलावा डा.सिंह की पत्नी वीणा सिंह एवं उनके सांसद पुत्र अभिषेक सिंह भी मौजूद थे।

डा.सिंह ने श्री योगी के साथ जाकर शीतला माता मन्दिर में पूजा अर्चना की फिर नामांकन रैली को सम्बोधित करने निगम स्कूल परिसर पहुंचे।दोनो ने यहां पर उपस्थिति पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोग को सम्बोधित किया।इसके बाद डा.सिंह समेत जिले के सभी छह भाजपा उम्मीदवार दुबारा नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे और फिर अन्य सेटो में नामांकन पत्र दाखिल किया।