Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भारत ने कड़ी निन्दा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भारत ने कड़ी निन्दा

नई दिल्ली 28 सितम्बर।संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा जम्मू-कश्मीर का जिक्र किए जाने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

   भारत ने कहा कि सैन्‍य शासन, आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्‍करी और अंतरराष्ट्रीय अपराधों के लिए पूरी दुनिया में कुख्‍यात पाकिस्‍तान जैसे देश ने विश्‍व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आलोचना करने का दुस्साहस किया है।

   संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में एक सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय राजनयिक भाविका मंगलानंदन ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के अविभाज्य और अभिन्न अंग, जम्मू-कश्मीर में चुनावों को बाधित करने के लिए लगातार आतंकवाद का इस्तेमाल किया है।

  संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में आम बहस के दौरान शहबाज शरीफ द्वारा जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर भारत ने जवाब दिए जाने के अपने अधिकार का इस्‍तेमाल करते हुए ये बातें कहीं।