Friday , January 10 2025
Home / खेल जगत / विश्व मुक्केबाजी में अमित और गौरव क्वार्टर फाइनल में

विश्व मुक्केबाजी में अमित और गौरव क्वार्टर फाइनल में

हेम्बर्ग 28 अगस्त।जर्मनी के हेम्बर्ग में चल रही 19वीं विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत के अमित फंगल और गौरव बिधूड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं जबकि विकास कृष्ण प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।

अमित ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में इक्वेडोर के कार्लोस क्विप्पो को हराया। गौरव बिधूड़ी  ने 75 किलोग्राम भारवर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में उक्रेन के मायकोला बुत्सेनको को पराजित किया।

भारत के विकास कृष्णन 75 किलोग्राम भार वर्ग में इ्ंग्लैंड के बिंजामिन व्हटेकर से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए। 91 किलोग्राम भार वर्ग में सुमित सांगवान भी प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं।