Saturday , October 5 2024
Home / MainSlide / तिरूपति मंदिर में प्रसादम की जांच के लिए विशेष जांच दल के गठन के आदेश

तिरूपति मंदिर में प्रसादम की जांच के लिए विशेष जांच दल के गठन के आदेश

नई दिल्ली 04 अक्टूबर।उच्चतम न्‍यायालय ने तिरूमाला तिरूपति मंदिर में प्रसादम के लड्डू बनाने में मिलावटी घी के इस्‍तेमाल संबंधी आरोपों की जांच के लिए स्‍वतंत्र विशेष जांच दल के गठन के आदेश दिए है।

    अदालत की पीठ ने आदेश दिया कि इस टीम में सीबीआई के दो अधिकारी तथा आंध्र प्रदेश पुलिस के दो-दो अधिकारी और भारतीय खाद्य संरक्षा तथा मानक प्राधिकरण का एक वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल होगा। सीबीआई निदेशक इस जांच का निरीक्षण करेंगे।

 न्‍यायालय ने आज इस मामले में विभिन्‍न याचिकाओं की सुनवाई करते हुए कहा कि उसे इन आरोपों और प्रत्यारोपों में कुछ भी नहीं मिला और न्‍यायालय के फैसले को राजनीति के मैदान में इस्‍तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। न्‍यायालय ने स्‍पष्‍ट किया कि उसने करोड़ों श्रद्धालुओं की भावना को शांत करने के लिए यह आदेश दिया है।