रायपुर 28 अक्टूबर।कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ के 17 उम्मीदवारों की चौथी सूची को जारी कर दिया।
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा सूची के अनुसार भरतपुर सोनहत सीट से गुलाब सिंह कमरो, बैकुंठपुर से श्रीमता अंबिका सिंहदेव,सामरी से चिन्तामणी महराज,लुन्ड्रा से डा.प्रीतम राम तथा कटघोरा से पुरूषोत्तम कंवर को उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने पाली तनखार सीट से मोहित केट्टा,बेलतरा से राजेन्द्र कुमार साहू,तख्तपुर से डा.रश्मी सिंह, जांजगीर चापा से मोतीलाल देवांगन,पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन,सरायपाली से किसमत लाल नंद,खल्लारी से द्धारिकधीश यादव,महासमुन्द से विनोद चन्द्राकर को टिकट दिया है।
पार्टी ने बिलाईगढ़ से चन्द्रदेव प्रसाद राय,बलौदा बाजार से जनकराम वर्मा ,सिंहावा से लक्ष्मी धुव्र तथा डौडी लोहारा से अनिला रवीन्द्र भेडिया को उम्मीदवार बनाया है।दूसरे एवं आखिरी चरण की पार्टी 72 में से 54 सीटो पर अभी तक उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।अभी पार्टी को18 सीटो पर और उम्मीदवार घोषित करने है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India