Saturday , November 2 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर

रायपुर 07 नवम्बर।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। मतदान में अब पांच दिन शेष हैं।

पहले चरण के 18 निर्वाचन क्षेत्रों में 12 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे। इनमें 14 निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। इन 18 सीटों पर कुल 190 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें से 14 महिलाएं हैं। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही दलों ने तीन-तीन महिलाओं को टिकट दिये हैं।

जिन प्रमुख महिला प्रत्याशियों के चुनाव परिणामों पर लोगों की खास नजर रहेंगी इनमें राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला,नारायणपुर से मंत्री केदार कश्यप,बीजापुर से मंत्री महेश गागड़ा, दंतेवाड़ा से इसी पार्टी के प्रत्याशी प्रमुख आदिवासी नेता स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की पत्नी देववती कर्मा और कोंडागांव सीट से भाजपा की उम्मीदवार पूर्व मंत्री लता उसेंडी भी शामिल हैं।