भोपाल 10 नवम्बर।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुल 230 सीटों के लिए चार हजार एक नामांकन पत्र भरे गए।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रीवा और सतना निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक 38-38 पर्चे दाखिल किए गए जबकि मंडला जिले में निवास सीट पर केवल दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
दाखिल नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को होगी, जबकि 14 नवम्बर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।इसी बीच, निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में मतदाताओं की दूसरी संक्षिप्त संशोधित सूची प्रकाशित की गई है। कुल 98 हजार 819 मतदाताओं के नाम इस सूची में शामिल किये गये हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या अब पांच करोड़ 4 लाख 33 हजार 79 हो गई है। भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने स्टॉर प्रचारकों की सूचियां भी घोषित कर दी है।