Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ विधानसभा के कल पहले चरण के मतदान के लिए व्यापक प्रबंध

छत्तीसगढ़ विधानसभा के कल पहले चरण के मतदान के लिए व्यापक प्रबंध

 रायपुर 11 नवम्बर।छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के कल पहले चरण के सुचारू मतदान के लिए व्‍यापक बन्दोबस्त किए गए है।

इस चरण में नक्सलग्रस्‍त आठ जिलों के 18 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। मतदान को शान्तिपूर्ण ढ़ग से सम्न्न करवाने के लिए लगभग एक लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

पहले चरण के तहत जिन 18 विधानसभा क्षेत्रों में कल मतदान होना है। वहां करीब 31 लाख 80 हजार मतदाता हैं।  इस बार निर्वाचन आयोग ने महिलाओं को सुगम मतदान की सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में पांच संगवारी मतदान केन्‍द्र बनाये है। जहां पर मतदानकर्मियों से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक सभी महिलाएं होगी।

इस चरण में 10 सीटो पर सुरक्षा कारणों से मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और तीन बजे तक चलेगा,जबकि शेष आठ सीटे पर सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा।