Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की आज अन्त्येष्टि

दिवंगत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की आज अन्त्येष्टि

बेंगलुरू 13 नवम्बर।केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार का आज यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

उनका पार्थिव शरीर आज सवेरे प्रदेश भाजपा कार्यालय में रखा जाएगा जहां पार्टी कार्यकर्ता अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद पार्थिव शरीर नेशनल कॉलेज ग्राउंड ले जाया जाएगा, जहां लोग अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अंतिम संस्कार दोपहर बाद होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल बासवनागुडी में दिवंगत नेता के निवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।