Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में आज शाम समाप्त हो जायेगा चुनाव प्रचार

छत्तीसगढ़ में आज शाम समाप्त हो जायेगा चुनाव प्रचार

रायपुर 18 नवम्बर।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में 19 जिलों के 72 निर्वाचन क्षेत्रों में 20 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे।

दूसरे दौर के चुनाव में 1001उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुटे हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महासमुंद में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। वहीं केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी आज प्रदेश के विभिन्न स्थानों में आम सभाएं लेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक राजब्बर और नवजोत सिंह सिद्धू भी लगातार चुनाव सभाएं ले रहे हैं। 90 विधानसभा क्षेत्रों वाले छत्तीसगढ़ राज्य में दूसरे चरण की यह 72 सीटें सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।