Saturday , October 11 2025

मोदी सरकार ने सुधारा एनडीए के समय बनी केन्द्र की छवि को – राजनाथ

भोपाल 21 नवम्बर।भोपाल में गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता राजनाथ सिंह ने कहा है कि एनडीए सरकार ने पिछली यू पी ए सरकार द्वारा बनाई गई केन्‍द्र सरकार की छवि को सुधारा है।

श्री सिंह ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि यूपीए के समय प्रति व्यक्ति आय जहां औसतन
2003 में 15 हजार रुपये थी, अब वह बढ़कर 18 हजार रुपये तक पहुंच गई।अर्थ व्यवस्था की  साइज को यदि हम देखें तो जीएसटीपी में भी सेवन टाइम्स का इजाफा हुआ है। यही इस गवर्मेंट के बड़ी उपलब्धि हैं।

श्री सिंह ने आशा व्‍यक्‍त की कि भाजपा, मध्‍यप्रदेश और अन्‍य राज्‍यों में विधानसभा चुनाव जीतेगी। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्‍वय केन्‍द्र-आई 4 सी को अंतिम रूप दिया जा रहा है और साइबर नीति जल्‍दी ही बनाई जायेगी।