दिल्ली के द्वारका इलाके में यशोभूमि फ्लाईओवर के पास दो गाड़ियों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक शख्स की झुलसकर मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के थाना सेक्टर 21 द्वारका इलाके में द्वारका एक्सप्रेसवे पर देर रात सवा 12 बजे के करीब क्रेटा और इको वैन के बीच टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद दोनों कारों में आग लग गई। इको वैन से एक शख्स का जल हुआ शव बरामद किया।
क्रेटा कार का चालक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग का कहना है कि रात करीब 12.20 बजे मामले की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पता चला कि दो गाड़ियों की टक्कर हुई थी, जिसके बाद दोनों में आग लग गई।
दमकल ने इको गाड़ी से एक शख्स का जल हुआ शव बरामद किया। हालांकि दूसरी गाड़ी का ड्राइवर सहित अन्य लोग गाड़ी से उतर गए थे, लेकिन इको गाड़ी में एक शख्स फंस गया था। फिलहाल, उसकी पहचान नहीं हो सकी है। आगे की जांच पुलिस कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India