उत्तराखंड में दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोग परेशान हैं। देहरादून में दूसरे दिन शनिवार को भी सामान्य तापमान में छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते दिनभर ठिठुरन रही। हालांकि, रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा।
शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला शनिवार शाम तक जारी रहा। आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में देहरादून में 10.2 एमएम बारिश हुई। जबकि सबसे अधिक बारिश नई टिहरी में 23.2 एमएम दर्ज की गई।
यही वजह रही कि यहां दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री की कमी के साथ 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आज (रविवार) से अगले तीन दिन तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि 29 दिसंबर को चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।
टिहरी के कोटी में सबसे अधिक बारिश
बीते 24 घंटाें के आंकड़ों पर नजर डालें तो टिहरी जिले के कोटी इलाके में सबसे अधिक 83 एमएम बारिश हुई। धनोल्टी में 41 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा रायवाला में 18.5, नरेंद्र नगर में 17, ऋषिकेश में 15.5, मुक्तेश्वर में 14.5 और नैनीताल में 12 एमएम बारिश दर्ज की गई।
स्थान अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 14.4 11.4
पंतनगर 19.5 12.4
मुक्तेश्वर 6.9 2.0
नई टिहरी 6.3 3.2
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India