Monday , January 12 2026

लोकसभा विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण 26 दिसम्बर तक स्थगित

नई दिल्ली 21 दिसम्बर।लोकसभा की कार्यवाही विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण 26 दिसम्‍बर तक स्‍थगित कर दी गयी है। अब सदन की बैठक 27 दिसम्‍बर को होगी।

आज सदन की बैठक शुरु होने पर ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के सदस्य कर्नाटक को कावेरी नदी पर प्रस्तावित मेकेदातू जलाशय की विस्तृत योजना रिपोर्ट तैयार करने के लिये केंद्रीय जल आयोग की मंज़ूरी के विरोध में सदन के बीचोबीच आ गये।तेलुगु देशम पार्टी के सदस्‍यों ने भी आंध्र प्रदेश को वित्तीय सहायता की मांग की।

हंगामा जारी रहने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्रवाई पहले 12 बजे तक और फिर 26 दिसम्‍बर तक स्‍थगित कर दी।